Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं अभिनेत्री कंगना रनोट

 

 

 

लखनऊ, । प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंट की। लखनऊ दौरे पर आई कंगना ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर करीब आधा घंटा की मुलाकात के दौरान उनके कार्यकाल को काफी सराहा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको अयोध्या भ्रमण का न्यौता भी दिया।देश की प्रख्यात अभिनेत्री कंगना रनोट ने शुक्रवार को लखनऊ आगमन के बाद देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। करीब आधा घंटा की इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने नोएडा में बन रही यूपी फिल्म सिटी को लेकर भी मुख्यमंत्री को अपना साधुवाद ज्ञापित किया।फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पर भेंट के दौरान मुख्यमंत्री के कार्य की विशिष्ट शैली को भी जमकर सराहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कंगना रनोट से अयोध्या जाकर श्रीराम लला के दर्शन का न्यौता देने के साथ ही राम मंदिर के निर्माण कार्य का भी अवलोकन करने को कहा। इस पर कंगना रनौत ने कहा कि योगी जी भगवान श्री रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां (उत्तर प्रदेश) में राज रहे, आपको हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में पीतलनगरी मुरादाबाद में थीं। वह अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग कर रही थीं। शुक्रवार मुरादाबाद में शूटिंग शेड्यूल को खत्म कर कंगना रनोट शाम को लखनऊ पहुंचीं। कंगना को फिल्म तेजस से काफी उम्मीद भी है। वह अपनी आने वाली फिल्म तेजस व धाकड़ में अलग अंदाज और रूप में नजर आएंगी। उन्होंने तेजस की झलक दिखलाकर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है। इस फिल्म की शूटिंग मुरादाबाद में हो रही थी।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!