महराजगंज/रायबरेली-ट्रैक्टर ट्राली से मौरंग लाद गांव आ रहे ब्लाक प्रमुख एवं उनके ड्राईवर पर गांव के किनारे हमलावरों ने हमला कर दिया। घटना में ब्लाक प्रमुख क़ी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांच नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। कोतवाली पुलिस क़ो दी गयी तहरीर में भाजपा ब्लाक प्रमुख ने बताया क़ी मंगलवार क़ी सुबह असनी चौराहे से ट्रैक्टर ट्राली पर मौरंग लेकर अपने गांव असनी आ रहे थे तभी बीच सड़क पर चार पहिया वाहन खड़ा किए रहमत अली पुत्र लियाकत अली वाद विवाद व गाली गलौज करने लगा, जिसका प्रतिरोध करने पर अंसार अली, मुनव्वर अली, राहुल व मोनू पीड़ित व उसके ड्राईवर संजय रैदास क़ो फंटी व सरिया से मारने लगे। घटना के दौरान रहमत द्वारा कट्टा निकल फायर भी किया गया जो मिस हो गया। पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीणों क़ो एकत्र होता देख प्रतिपक्षीगण जाति सूचक गाली दे मौके से भाग गए। घटना क़ी सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह, बछरावां एसओ राकेश सिंह एव महराजगंज एसओ मनोज कुमार द्वारा घटना क़ी पड़ताल कर हमलावरों के घरो में छापेमारी क़ी गयी। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया क़ी ब्लाक प्रमुख व ड्राईवर का चिकित्सक़ीय परीक्षण कराया गया हैं, प्राप्त तहरीर पर पांच लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही क़ी जा रही हैं। मामला दो समुदाय विशेष का था इसलिए मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया था।
संवाददाता आदर्श विश्वकर्मा