Breaking News

विक्षिप्त को बंधक बना अर्धनग्न हालत में तालीबानी सजा

 

आगरा, । आगरा, जिस शहर को प्रेम की नगरी, सुलहकुल की नगरी की संज्ञा दी जाती है वहां आज कुछ एेसी हरकत हुइ जिसने तालीबानी जुल्म की याद दिला दी। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक को कुछ लोगों इस कदर पीटा कि देखने वालों की रूह तक कांप गइ। युवक को सिर्फ शक के बिना पर अर्धनग्न कर हाथ पैर बांधकर पीटा गया। खुले आसमान के नीचे चंद लोग उसे पीटते रहे और उसका मजबूर पिता हाथ जोड़− जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा। प्यास और पिटाइ से तड़पते विक्षिप्त को उसे पिता पानी तक नहीं पिला पा रहे थे। पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।शनिवार को आगरा में यह वहशीपन की हरकत खुले आम हुइ। मामले के अनुसार थाना लोहामंडी क्षेत्र में भरतपुर निवासी चंद्रपाल अपने मानसिक विक्षिप्त बेटे को लेकर जा रहे थे। चंद्रपाल के अनुसार उनका बेटा अनिल मानसिक विक्षिप्त है। उसे एटा से भरतपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे। 24 वर्षीय अनिल विगत आठ से दस वर्ष से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। उसको पागलपन के दौरे पड़ते हैं। शुक्रवार को घर पर वो बिल्कुल ठीक था पर इलाज के लिए ले जाते समय भगवान टॉकीज चौराहे पर उसे दौरे पड़ने लगे। पिता उसे लेकर वहां से भरतपुर के लिए निकल पड़े लेकिन इसी दौरान जीआईसी मैदान के पास वो महिलाओं से अजीब इशारे करने लगा और अनाप शनाप बोलने लगा। इसके चलते लोगों ने उसे शोहदा समझ कर पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ कर हाथ पैर बांध कर मैदान में छोड़ दिया। इस दौरान वो धूप में पानी के लिए तड़पने लगा तो चंद्रपाल ने पानी का इंतजाम किया लेकिन लोगों ने उसे पानी भी पिलाने नहीं दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गइ और अमानवीय खेल बंद करवा उसे इलाज के लिए भेज दिया। इसी दौरान किसी ने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। सूचना पर आईपीआरवी के सिपाहियों ने जब पूरा मामला जाना तो उन्होंने पीड़ित बाप बेटों की मदद करते हुए भरतपुर जा रही बस रुकवाई और बाप बेटे को उसमें बिठवाया। बेटा कोई और हरकत न करे इसलिए पिता ने उसके हाथ पैर बंधे रहने दिए। पुलिस ने पिता से तहरीर देने को कहा पर उसने इंकार कर दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!