मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहन लालगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शनिवार को दिव्यांग भाई-बहन मिट्टी का तेल लेकर आत्मदाह करने पहुँचे अधिकारियों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार दिव्यांग भाई-बहन को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर तीन सम्पूर्ण समाधान दिवस में और मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत की है। लेकिन इसके बावजूद अब तक दिव्यांग भाई-बहन को योजना का लाभ नहीं मिल सका। इससे नाराज़ होकर दिव्यांग भाई मिट्टी का तेल लेकर शनिवार को तहसील में आत्मदाह करने पहुँचे थे। वहां मौजूद अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया वहीं दूसरी ओर सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 137 शिकायतें आई जिनमें से सिर्फ दो का मौके पर निस्तारण किया जा सका। राजस्व विभाग से 76, विकास को लेकर 27, पुलिस से संबंधित 18, स्वास्थ्य से 3, समाज कल्याण से 1 व अन्य से 13 शिकायतें आई।